उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट ज़िला से अरुण कुमार यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें साझा मंच से जो भी जानकारी प्राप्त हुई वो संतुष्टजनक है।
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य से अरुण कुमार यादव साझा मंच के माध्यम से मोबाइल वाणी कि परशंसा करते हुए कहते है कि सकझा मंच बहोत अच्छा है। साथ ही वे बताते है कि जब से वे साझा मंच से जुड़े उनशोने कई लोगो को इस मंच से जोड़ा है
उत्तरप्रदेश राज्य से अरुण यादव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वो रोजाना साझा मंच मोबाइल वाणी सुनना पसंद करते हैं और इसके द्वारा उन्हें बहुत लाभ प्राप्त हुआ हैं। साथ ही अरुण कहते हैं कि साझा मंच मोबाइल वाणी उनके गांववासियों के लिए वरदान साबित हुआ हैं। अरुण जी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि साझा मंच आने वाले दिनों में भी इसी तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के ज़िला चित्रकोट से पन्ना लाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि ठेकेदार द्वारा मज़दूरों से कड़े व जबर्दस्ती काम करवाया जाता हैं। और मज़दूरों को बिना वजह कार्य से निकाल दिया जाता हैं।उन्हें अवकाश भी नहीं मिलता यहाँ तक कि उनसे देर रात तक कार्य भी करवाया जाता हैं। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी होने के कारण मजदूरों को काफी परेशानी होती है। उनकी ऐसी स्थिति में अधिकारी व ठेकेदार कोई ध्यान नहीं देते हैं।
Comments
आपके केस में अगर आप प्रमाणित नहीं कर सकते कि आप कंपनी में काम किया है तो आप सबसे पहले कंपनी प्रबंधक से वेतन के बारे में बात करें ,क्योंकि बिना प्रमाण के आप लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज करवाएंगे भी तो आपका पक्ष कमजोर रहेगा। इसके अलावा अगर आपको बैंकखातें में सैलरी दी जा रही थी तो आप उस बैंक खाता का नंबर प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल कर लेबर दफ्तर में शिकायत ले जा सकते है।
March 26, 2019, 12:15 p.m. | Tags: int-PAJ wages