महाराष्ट्र राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

महाराष्ट्र राज्य से अनिरुद्ध साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय गाँधी योजना का लाभ कैसे मिलेगा जानना चाह रहे है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि संजय गांधी योजना महाराष्ट्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निराश्रित,दृष्टिहीन,दिव्यांग, अनाथ बच्चों, बड़ी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों, तलाकशुदा महिलाओं, परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इन योजनाओं में कुछ योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा और कुछ को केंद्र सरकार द्वारा और कुछ योजनाओं को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से लागू किया गया है।इसके लिए व्यक्ति को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए। इस योजना के लिए सबसे पहले आप आवेदन पत्र भरें फिर आगे की प्रक्रिया के लिए तहसीलदार के पास और जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।
Download | Get Embed Code

Feb. 17, 2021, 2:44 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   government scheme  

महाराष्ट्र से रामा मुल्के साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पैन कार्ड की जानकारी साझा कर रहे हैं

महाराष्ट्र राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय गाँधी योजना का लाभ कैसे ले सकते है इसके विषय में जानकारी प्राप्त करना छह रहे हैं

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि संजय गांधी योजना महाराष्ट्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निराश्रित,दृष्टिहीन,दिव्यांग, अनाथ बच्चों, बड़ी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों, तलाकशुदा महिलाओं, परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इन योजनाओं में कुछ योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा और कुछ को केंद्र सरकार द्वारा और कुछ योजनाओं को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से लागू किया गया है।इसके लिए व्यक्ति को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए। इस योजना के लिए सबसे पहले आप आवेदन पत्र भरें फिर आगे की प्रक्रिया के लिए तहसीलदार के पास और जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।
Download | Get Embed Code

Feb. 10, 2021, 4:39 p.m. | Tags: int-PAJ   disability   government scheme  

हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से गीत की प्रस्तुति कर रहे है

महाराष्ट्र राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि कृषि कानून को देखते हुवे किसानों को भड़काया जा रहा है जबकि हो सकता है सरकार का फैसला सही हो

महाराष्ट्र से नरेंद्र,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साझा मंच जो भी नए कार्यक्रम लाते है वो बहुत ही अच्छे होते है। उनसे बहुत सारी जानकारियाँ मिलती है

महाराष्ट्र से नरेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई साझा कर रहे हैं

महराष्ट्र से विजय साहू साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि वे एक कम्पनी में 15 साल तक काम किये जहाँ पीएफ का कुछ हिस्सा पेंशन में जमा किया गया है इसको प्राप्त करने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है। इसकी जानकारी दी जाए

Comments


अगर कोई व्यक्ति 5 वर्षों तक पी.एफ में अपना योगदान करता है तो वह पेंशन पी.एफ पेंशन के लिए योग्य हो जाता है, और वह अपना पी.एफ और पी.एफ पेंशन दोनो का पैसा काम छोड़ने के 2 महीने बाद निकाल सकता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति 10 वर्षों तक काम करते हुए पी.एफ में अपना योगदान करता है तो वह अपने पी.एफ का पैसा तो निकाल सालता है मगर, पी.एफ पेंशन का पैसा नहीं निकाल सकता। पी.एफ पेंशन का पैसा उसे 58 वर्ष कि आयु में ही मिलना शुरू होगा, या फिर वह 50 वर्ष कि आयु में ही अपना पेंशन शुरू करवा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो ऊपर बताये गई चिज़ेन उसपर लागू नहीं होंगी। ऑनलाइन पेंशन अप्लाई करने केलिए आपको पहले अपने पी.एफ अकाउंट में लॉग-इन कर, अपनी प्रोफाइल में अपनी फोटो अपलोड करनी होगी, इससे आपका ई-नॉमिनेशन अनलॉक होजायेगा। ई-नॉमिनेशन में आपको उन लोगों के नाम डालने होंगें जिन्हें आप नॉमिनी के तोर पर शामिल करना चाहते, यहाँ आपको उनके आधार, जन्मा तिथि, उनका आपके साथ रिश्ता, उनकी बैंक डिटेल्स और उनकी फोटो अपलोड करनी होगी। ई-नॉमिनेशन के बिना आप ऑनलाइन पेंशन केलिए अप्लाई नहीं करपायेगें। पेंशन कि अप्लीकेशन भरने केलिए, ऑनलाइन सर्विसेज़ पर जाए और ऑनलाइन क्लेम को चुने, फिर सेलेक्ट क्लेम में मंथली क्लेम- फॉर्म 10डी का चयन करें, यहाँ आप अपनी डेट ऑफ़ जॉइनिंग, डेट ऑफ़ एक्ज़िट और आपके दुवारा भरी गई नॉमनीज़ के नाम देख पाएंगे। फिर आपको अपना स्कीम सर्टिफ़िकेट नंबर भरना होगा जिसे आप ऑफलाइन फॉर्म 10सी भरकर, उसपर अपने कंपनी का अटेस्टेशन करवाकर और अपने और नॉमनीज़ के आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफ़िकेट कि कॉपी लगाकर पीएफ ऑफिस में जमा कर दें, यह फॉर्म आपको हर बार कंपनी बदलने पर भरनी पड़ेगी। फिर अपनी बैंक डिटेल्स डालकर अपने बैंक पास बुक या कैंसलेड चेक कि साफ़ फोटो अपलोड करनी होगी। आखिर में आधार से लिंक्ड मोबाइल पर आए OTP कि मदद से आप इस एप्लीकेसन को सबमिट कर दें।
Download | Get Embed Code

Jan. 29, 2021, 1:54 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements  

महाराष्ट्र राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी माध्यम से पीएफ निकालने के बारे जानकारी दे रहे है