मध्यप्रदेश के रायसेन ज़िला से हमारे श्रोता ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि वो नेत्रहीन है और दो साल हो चूका है आईटीआई किये हुए। आईटीआई से दो हज़ार रूपए स्कॉलरशिप मिलती है ,वो इन्हे नहीं मिल रही है

कल्लू सिंह देवड़ी तहसील, जिला रायसेन , मध्य प्रदेश से बोल रहा हूँ. कुछ दिन पहले कन्या धन योजना के फार्म भरवाए गए थे, जो की मध्य प्रदेश में लॉक डाउन लगा था उस समय की बात है 2019 में. तो कृपया बताया जाए की कन्या धन योजना से कन्याओं के लिए क्या लाभ होता है।

मैं कल्लू सिंह ,मेरा देवरी पेटसिल जिला रायसेन मध्यप्रदेश से बोल रहा हूँ। मैं जानना चाहता हूँ जान सेवक केंद्र कहाँ पर होता है ?मुझे जानकारी दे ,वहां से राशन कार्ड बनवाना है मेरा ,धन्यवाद

मैं कल्लू सिंह मेरा देवड़ी तहसील ज़िला रायसेन मध्यप्रदेश से बोल रहा हूँ। मेरा श्रम कार्ड तो बनाया है लेकिन कार्ड नहीं है रिसिप्ट है।उसमे यूएनआई नंबर नहीं है खाली रिसिप्ट दी गई है ,उसमे आधार नंबर और आईडी नंबर लिखा हुआ है और लिखा है जन कल्याण सम्बल योजना। कृपया मुझे बताए कार्ड कैसे बनेगा। ऑनलाइन निकलवाओ तो रिसिप्ट निकलती है ,कार्ड नहीं आता है

मध्यप्रदेश राज्य के रायसेन ज़िला के देवड़ी तहसील से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो और उनकी पत्नी दृष्टिबाधित है। उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कई बार फॉर्म भर कर आवेदन दिए लेकिन पंचायत वार्ड वाले कहते है की लिस्ट में नाम नहीं है।

मैं कल्लू सिंह महरा ,देवड़ी तहसील ज़िला रायसेन मध्यप्रदेश से बोल रहा हूँ। दिल्ली लाडली योजना क्या होती है कृपया मुझे जानकारी दें। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है

मध्यम प्रदेश से मोती सिंह साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि सरकार द्वारा मजदूरों की सहायता कई रूप से की जा रही है लेकिन मजबूर विकलांगो के लिए कोई आगे नहीं आता है