Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की पलामू में धान की बिक्री तेज़ी से हो रही है.

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पलामू ज़िला स्थित नदियों से बालू उठा कर अन्य राज्यों में पहुँचाया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, गढ़वा रोड पर कोयल नदी के पूल पे दुर्गटना होने से युवक की मौत हुई. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें, बारिश होने के कारण किसानों को समस्या हो रही है. धान की कटाई और जो पारा सूखने को दिया गया था वो फिर से गिला होने लगा है.

झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकरपाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, किसान सयुंक्त मोर्चा अध्यक्छ का आंदोलन रहेगा जारी। किसान सयुंक्त मोर्चा अध्यक्छ का कहना है की जब तक संसद में तीनों कृषि बिल निरस्त नहीं होगा तब तक आंदोलन ख़तम नहीं होगा। अध्यक्छ ने कहा की सिर्फ निरस्त करने से नहीं होगा इन क़ानूनों को संविधान में संशोधन कर के निरस्त करना होगा तभी किसान अपने घरों को लौटेंगे और किसी भी तरह का चक्का जाम नहीं किया जाएगा।

झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, झारखण्ड राज्य में दिसम्बर में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीख को बढ़ा कर फ़रवरी के आस पास कर दिया गया है.

झारखण्ड राज्य के पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, आज देश में गुरुनानक जयंती मनाई जा रही है. लोगों ने गुरुद्वारा में माथा टेका और जयंती मनाई।