झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बाल श्रम उन्मूलन 12 जून के अवसर पर समाधान चाइल्डलाइन संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर जगह-जगह पोस्टर पर्चा वितरण करते हुए हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बिहार राज्य के जिला रोहतास के चकई प्रखंड से अर्जुन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उनकी बेटी का नामांकन उन्होंने स्कूल में कराया है पर अब तक उनका यूआईडी कार्ड सुधार नहीं हो पाया है। आगे कह रहे है कि जब उन्होंने आधार में सुधार के लिए आधार सेंटर गया तो वह कह दिया गया की अभी नहीं सुधर सकता है। आधार में गलती होने के कारण उनकी बेटी को छात्रवृति नहीं मिल पाया है जिस कारन उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
हज़ारीबाग झारखण्ड से नरेंदर कुमार साझामंच के माध्यम से प्रस्तुत कर रहें हैं, स्वतंत्रतादिवस की बधाई देते हुए ये कविता प्रस्तुत कर रहें हैं जिसका शीर्षक है अंधों को दर्पण क्या देना।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से नवरंजन कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखण्ड पेंशन विभाग का नंबर जानना चाहते है
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से रंजन कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि छठी कक्षा के ऊपर के छात्र व नेत्रहीनों को कितना छात्रवृति का राशि दिया जाता है ?
झारखंड के हजारीबाग से राजन कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि वृद्धा पेंशन में कितनी राशि दी जाती है?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि झारखंड राज्य में वर्तमान वृद्धावस्था पेंशन राशि एक हज़ार रुपए है। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Oct. 6, 2020, 11:55 a.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ pension elderly
झारखंड के हजारीबाग से राजन कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखंड में कोरोना मरीजों का संक्रमण बढ़ता जा रहा है ,इसलिए कोरोना से बचने के लिए हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से आनंद कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनके पास पेन कार्ड नहीं है जिसके कारन इन्हे बहुत दिक्क्त हो रही है।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से आनन्द प्रकाश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए एक व्यक्ति को पैसा दिए थे। और व्यक्ति पैसा लेकर लापता हो गया। इससे सरकार के करोड़ों रूपए फसा हुआ है। अतः सरकार द्वारा कोई सक्त कदम उठाया जाए और इस तरह से हो रहे लूट को बंद किया जाए।
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आपका प्रश्न अस्पष्ट है। आपने अपने प्रश्न में यह नहीं बताया है कि आपको झारखंड के किस पेंशन विभाग का हेल्पलाइन नम्बर चाहिए। इसलिए अपना प्रश्न स्पष्ट करते हुए दुबारा पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Nov. 13, 2020, 5:23 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ pension