उद्योग विहार में गौरव कंपनी में टेलर है।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के पीरागढ़ी से सावित्री पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि यह एक कम्पनी में काम करती है। अगर इन्हे काम में पहुंचने में थोड़ी देर हो जाती है , तो कम्पनी द्वारा इन पर मानसिक दबाब बनाया जाता है

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से संतोष भगत ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यह उद्योग विहार स्थित एक कम्पनी काम करते है। उक्त कम्पनी में काम के दौरान बहुत ही दबाब बना रहता है। थोड़ी सी भी गलती होने पर मालिक द्वारा गाली-गलौज किया जाता है। साथ ही काम कर रहे श्रमिकों के साथ भी व्यवहार बहुत ही ख़राब रहता है।सरकार द्वारा तय किये गए न्यूनतम वेतन मान से भी इन्हे कम वेतन दिया जाता है। मकान मालिक द्वारा भी इन्हे छोटी छोटी चीज़ो के लिए परेशान किया जाता है। बिजली बिल और पानी के नाम दोगुना से ज्यादा पैसा लिया जाता है। लेकिन सरकार इस पर कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है।

दिल्ली एनसीआर उधोग विहार से नरेश कुमार वर्मा साझा मंच के माध्यम से यह बताते हैं कि उधोग विहार निवासी आशा देवी उधोग स्पोर्ट कम्पनी 490 में कार्य करती हैं जंहा उन्हें ठेकेदार मोतीचंद के द्वारा पीएफ और ईएसआई का लाभ नहीं दिया जाता है। जबकि कम्पनी द्वारा वेतन से प्रत्येक माह पैसा काटा जाता है। अतः जल्द से जल्द इस समस्या पर जाँच सभी मजदूरों को उनका हक़ दिया जाए।

दिल्ली उधोग बिहार फैज-5 से उग्रसेन यादव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि फैज-5 स्थित एक कम्पनी में 14 साल से काम कर रहे थे। लेकिन मालिक बीना किसी कारण के कम्पनी को बंद कर दिए। इससे सभी मजदुर बेरोजगार हो गए हैं। मंत्रालय द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उद्योग विहार से साझा मंच मोबाइल वाणी माध्यम से पवन कुमार जी बताते है की वे एक निजी कंपनी में काम करतें है।उन्होंने 3 महीना पहले पीएफ फर्म को भर था। पीएफ निकलवाने के लिए परन्तु कंपनी उन्हें पीएफ नहीं दे रही है। कंपनी के द्वारा उन्हें दौड़ाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है।

दिल्ली एनसीआर के डुंडाहेड़ा गाँव से हमारे संवाददाता नंदकिशोर ने मुकेश कुमार जी के साथ बातचीत की। इस बातचीत में मुकेश कुमर ने बताया कि डुंडाहेड़ा गांव की नाली की बदहाली व्यवस्था करीब एक साल से ख़राब पड़ा हुआ है। प्रतिदिन शाम होते नाली का पानी सड़क पर ही बहने लगता है। जिससे लोगों को आवगमन करने में काफी परेशानी होती है। इसकी शिकायत कई बार कार्यालय में की गई लेकिन अबतक कोई कदम उठता नजर नहीं आ रहा है। शासन जनता को केवल तारीख और आश्वासन ही देती आ रही है। सरकार द्वारा देश में सबसे बड़ा स्वच्छ भारत का अभियान चलाया जा रहा है। किन्तु डुंडाहेड़ा गांव में पिछले एक साल से ख़राब नाली का मरम्मत अबतक नहीं किया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के उधोग बिहार से अरुण लाल साझा मंच के माध्यम से यह बताते है कि इनकी पत्नी उधोग बिहार 413 में सात साल से कार्य कर रहीं हैं।इस कम्पनी में लगभग 40-50 महिलाएं कार्यरत है,लेकिन किन्ही को अबतक पीएफ और ईएसआई का लाभ नहीं दिया जाता है।