श्रमिक विहार से खुशबू ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई में इनका इलाज सही तरीके से नही हुआ।कोई टेस्ट नही किया गया और दवा लिख दिया गया। दवा खाकर तबियत और ज्यादा ख़राब हो गया।कंपनी से 15 दिन की छुट्टी लेकर ईएसआई का इलाज करवाया।मगर कोई लाभ नही हुआ और अब प्राइवेट में अपनी ईलाज करवा रही हैं। ईएसआई कटती है मगर फायदा कोई नही है। 15 दिन की छुट्टी के पैसे भी कंपनी ने नही दिया है। इन सब कारणों से ये बहुत परेशान हैं

श्रमिक विहार से खुशबू ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई में दवा ठीक से नही दिया जाता है। लाईन में खड़े रहने के लिए बोला जाता है। ये ईएसआई से बहुत परेशान हैं।

मीलाड कॉलनी से ख़ातूनची ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पिछले एक साल से इनका ईलाज ईएसआई से चल रहा है।इसके लिए इनको महीने में चार छुट्टी करनी पड़ती है। इन चार छुट्टियों के पैसे कंपनी नही देती है। साथ ही इनके अनुरोध के बावजूद प्राइवेट अस्पताल में रेफर नही किया जा रहा है

दिल्ली राज्य के फरीदाबाद के संतोषनगर से श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनका और इनके बेटे का इलाज अच्छे से नही होता है। ईलाज के लिए जाती हैं तो लम्बा नंबर लगाना पड़ता है। इससे बहुत तकलीफ होती है एक बार तबियत ख़राब में इंतज़ार के दौरान इन्हें चक्कर आ गया और ये गिर गई। बेटा का भी ईलाज अच्छे से नहीं हुआ और मज़बूरी में एम्स ले जाना पड़ा। वहीं उनका ईलाज चलता है। श्रोता मजदूरी कर के गुज़र - बसर करती हैं।

फरीदाबाद के मिलाट कॉलोनी से ललिता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई के तरफ से तीन महीने की दवा मिली है। उसके बाद वहां से दवा नही मिला है। बाहर से दवा लेकर खानी पड़ रही है। चेकअप भी नही किया जा रहा है।इनको बाहर से दवा खाने में बहुत परेशानी हो रही है।

फरीदाबाद के मिलाट कॉलोनी से राजेंदर ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनका इलाज करने में बहुत दिन लगा दिया गया। आज -कल में खून चढाने की बात करते रहे। कभी कोई बीमारी बता देते थे ,कभी कुछ चेकअप बता देते थे। मगर खून नहीं चढ़ाया और इनको हार कर वहां से आना पड़ा

फरीदाबाद के मेलाड कॉलोनी से देवकी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बेटे का आँखों का इएसआई में इलाज चल रहा है। इसके लिए उन्हें छुट्टियाँ करनी पड़ती हैं ,दवाइयाँ भी पुरी नहीं मिल पाती हैं

फरीदाबाद से राजबाला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे इएसआई से डिस्चार्ज होके आ गए उसमे तीन दिन हो गया है। दवा लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। किसी को एमरजेंसी में बहुत दिक्कत हो सकती है अल्ट्रासाउंड करवाना रहेगा तो दिक्कत होगी

फरीदाबाद से शांति देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पेट में बहुत दर्द रहता है।ईएसआई के अंतर्गत ये अल्ट्रासाउंड करवाने गई तो लम्बा डेट [ बहुत दिनों बाद ] दिया गया। यही समस्या है

फरीदाबाद के अटल नगर से गोलनूर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें कान में दर्द है उन्हें दो प्रकार की दवाई लिखी गयी है लेकिन दवाई लेने से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।फिर वे प्राइवेट डॉक्टर के पास गए थे जहां डॉक्टर ने बोला उनका कान का पर्दा फट गया है उनके कान से पानी आता है कान में दर्द होता है।