मीलाड कॉलोनी से रवि बता रहे हैं कि वे एक नंबर इएसआई में गए थे। वहां पर उन्हें कुछ दवाईयाँ मिली थी, साथ ही चेकउप करने के लिए कहा गया था। वहां पर भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें डेट आगे बढ़ा कर दिया गया था। अब उन्हें दिक्कत हो रही है। पेट ,गुर्दे और यकृत में सूजन हो रही है साथ ही कई सारी शारीरिक समस्याएं भी आ रही हैं।

एपी नगरसे रितेश में मोबाइल बवानी के माध्यम से बतया कि दवाई लेने जाते हैं तो आधी दवाएं मिलती है।

ऐसी नगर से तानिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ये ईलाज के लिए ईएसआई में जाती हैं तो दवाईयां नही मिलती है। बाहर से लेने के लिए दवाइयां लिख दी जाती है और लम्बी - लम्बी डेट दी जाती है । जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

फरीदाबाद से आरती श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही है कि वो गर्भवती है और ईएसआईसी अस्पताल में उन्हें 15 दिनों की लंबी तरीक दी है। जबकि उन्हें अर्जेंट में इलाज करवाना था। उन्हें पति का ईएसआईसी भी कटता है, फिर भी उन्हें अपने पत्नी का अल्ट्रासाउंड निजी अस्पताल से करवाना पड़ा

दिल्ली के फरीदाबाद से पूनम श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही है कि जो वो ईएसआईसी अस्पताल जाती है, तो लाइन में लगने के बावजूद भी उन्हें दवाइयाँ नहीं मिलती है

फरीदाबाद के ऐसी नगर से जोगिंदर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि एक दिन अस्पताल ओपीडी में दिखाने जाते हैं और दूसरे दिन दवा लेने जाते हैं। इसलिए दो दिन छुट्टी लेनी पड़ती है। इन दो दिनों की छुट्टी का पैसा नहीं मिलता है।

ऐसी नगर से चांदनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनका प्रसव हुए छह महीने हो गया है और शरीर में समस्या हो रही है। लेकिन इ एस आई में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

फरीदाबाद ऐसी नगर से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उनके पड़ोसी जो इलाज करवाते हैं उसमे महंगे महंगे टेस्ट लिखते हैं और अल्ट्रासॉउन्ड भी बाहर से लिखते हैं

दिल्ली राज्य के फरीदाबाद से बादल श्रमिक वाणी के माध्यम से बता श्रमिकों को बता रहे हैं कि वे अपनी बातों को श्रमिक वाणी पे कैसे रख सकते हैं

दिल्ली के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के ऊँचे गाँव से श्रमिक वाणी के माध्यम से ममता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे ईएसआई हॉस्पिटल गयी थी. वहां के डॉक्टर ने उन्हें लम्बी तारीख दी