हम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर से शेखपुरा ज़िला ,क्या विकलांग है दोनों आँख से ,क्या ई श्रम कार्ड का हम लाभ ले सकते है,क्या ई श्रम कार्ड बनवा सकते है बहुत बहुत धन्यवाद
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला के दुल्लहपुर से अमिताभ कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एक दृष्टिबाधित व्यक्ति जिन्होंने 2019 में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और उन्हें रिसीविंग भी मिल गई थी परन्तु वो अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ है।
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से अमिताभ कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिसका नया राशन कार्ड बना है उसे डीलर राशन देने से इंकार कर रहा है। कहता है कि नया राशन कार्ड वाले को राशन नहीं मिलेगा। तो क्या सच में नया कार्ड वाले को राशन नहीं मिलता है या जानभूझ कर नहीं दिया जा रहा है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड बनकर आ जाने के अगले महीने से आपको राशन मिलना शुरू हो जाता है। अगर आपका वितरक आपको राशन देने से मना कर रहा है, तो आप उसकी शिकायत अपने ग्राम प्रधान, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर या अन्य उच्चाधिकारियों से कर सकते हैं।
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से हमारे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि उनका बैंक में खाता है और वो एटीएम बनवाना चाहते है। इसके लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा ?
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि बिहार सरकार द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना चला रही है
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि उनका 10वीं का एडमिट कार्ड में आधार नंबर गलत है। उसे सुधरवाना चाहते है। इसकी जानकारी चाहिए
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो एपीएल लाभार्थी है,उन्हें क्या प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा ?अगर हाँ, तो लाभ प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ केवल बीपएल श्रेणी के परिवारों को ही मिल सकता है।
July 20, 2020, 2:10 p.m. | Tags: fuel int-PAJ BPL government scheme
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से तरोज कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री सुकन्या योजना की जानकारी चाहते है
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत “बेटी बचाओ: बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत हुई थी। लेकिन एक अभिभावक की दो से अधिक पुत्रियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। इस योजना में बेटी के जन्म से उसके दस वर्ष की आयु तक कभी भी किसी पोस्ट ऑफ़िस या राष्ट्रीय बैंक में ढाई सौ रुपए के शुरुआती जमा से खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना में जमा रक़म पर आयकर अधिनियम के सेक्शन अस्सी सी के तहत कर छूट भी मिलती है। इसके लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या उसके क़ानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र, माता-पिता या उसके क़ानूनी अभिभावक के पते के प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है। इस योजना में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम ढाई सौ और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। खाता खुलने से पंद्रह वर्ष तक इसमें रक़म जमा की जाती है और खाता खुलने के इक्कीस साल तक इसे चलाया जा सकता है।
July 24, 2020, 8:08 p.m. | Tags: skd int-PAJ int-CM government scheme
बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से अमिताभ कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि विकलांग लोगों के लिए सरकार किस प्रकार राशन उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था कर रही है ?
Comments
Transcript Unavailable.
April 9, 2020, 4:35 p.m. | Tags: food lockdown disability int-DT coronavirus int-PAJ
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आप शेखपुरा ज़िले के ज़िला आपूर्ति अधिकारी श्री यतीन्द्र कुमार कुशवाहा जी के नम्बर- 854-442-6135 या शेखपुरा ज़िले के नियंत्रण कक्ष के कार्यालय नम्बर- 06341- 223333 या 947-319-1402 पर कॉल कर इससे सम्बन्धित शिकायत कर सकते हैं या जानकारी ले सकते हैं।
Aug. 30, 2020, 6:51 p.m. | Tags: disability int-PAJ PDS int-CM