हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से श्रमिक अनुज से हुई। अनुज बताते है कि कंपनियों में काम मंदा चल रहा है। महँगाई बढ़ रही है लेकिन वेतन में इजाफा नहीं हो रहा है। यातायात किराया भी बढ़ गया है। इससे श्रमिकों को समस्या होती है। साथ ही श्रमिकों से काम अधिक लिया जाता है और उन्हें उस अनुसार वेतन नहीं मिलता है। कम वेतन मिलने से गुज़ारा करना मुश्किल है