हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होने दिनांक 15 जून 2022 को श्रमिक वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमे बहादुरगढ़ के एक जूते चप्पल की कंपनी में सिलाई का काम करने वाले रतन नाम के एक श्रमिक ने बताया था कि इनके ठेकेदार ने काम ख़त्म होने के बाद एक महीना का वेतन लगभग 14 हज़ार रूपए नहीं दिए। कई बार कहने के बाद भी ठेकदार द्वारा वेतन नहीं मिला। ख़बर को श्रमिक वाणी में प्रसारित कर ठेकदार व सम्बंधित विभाग में फॉरवर्ड किया गया। जिसका असर यह देखने को मिला कि ठेकेदार ने श्रमिक रतन को बुलाकर उसका पूरा हिसाब पूरा कर दिया। रतन का बकाया वेतन मिल गया है।