उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने 02-04-2022 को एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि इटावा के ब्लॉक चकरनगर में मनरेगा में काम करने वाले 9 श्रमिकों को ठेकेदार ने काम से निकाल दिया था जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता नौमान ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही व्हट्सएप और फेसबुक के माध्यम से विभागीय अधिकारियों, मनरेगा के सचिव तथा ग्राम प्रधान तक खबर को पहुँचाया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 12-04-2022 को उन सारे 9 श्रमिकों को वापस काम पर रख लिया गया है साथ ही अब उन्हें समय से वेतन और भोजन भी दिया जा रहा हैं अंत में इस खबर के असर से सभी श्रमिक बहुत खुश हैं तथा साझा मंच को धन्यवाद दे रहे हैं