उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान ,साझा मंच के माध्यम से एक भवन निर्माण मज़दूर से बात कर रहें हैं, ये मज़दूर बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम नगलागुलाल से लालू परशाद का कहना है की इन्हें पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है। ठेकेदार से वेतन की मांग करने पर जवाब मिलता है की अभी वेतन नहीं आया है तो हम कहाँ से दें तथा इन्हें भोजन की सुविधा भी ठीक से नहीं मिलती है। जिस कारण ये काफी परेशान हैं