उत्तरप्रदेश से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 24 फरवरी को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि सूरत स्थित माउन्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक श्रमिक को नौकरी से निकाल दिया था। इस ख़बर को साझा मंच में प्रसारित कर सोशल मिडिया ,फेसबुक,व्हाट्सप्प व नंबर 5 दबाकर माउन्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर ,मैनेजर व गुजरात राज्य के सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि कंपनी ने अब श्रमिक आलोक को नौकरी पर रख लिया है