दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोष भगत से हुई।बजट को लेकर संतोष बताते है कि जनता के हित में बजट पास होती है लेकिन आम नागरिकों को इसका सीधा फ़ायदा नहीं होता है। बजट पास होती है तो वो बिचौलियों और नेताओं के जेब में चले जाती है। सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन इसमें सुधार की आवश्यकता है। कंपनियों में काम कर रहे है ,पीएफ व ईएसआई का लाभ नहीं मिल रहा है। दो चार महीने काम में रख कर फिर श्रमिकों को भगा दिया जाता है।श्रमिकों की स्थिति ख़राब है।महँगाई बढ़ने से कोई समस्या नहीं ,पर अगर महँगाई बढ़ रही है तो आमदनी भी बढ़नी चाहिए। लोगों को बजट का फ़ायदा ही नहीं होता है