उत्तरप्रदेश राज्य के ज़िला उन्नाव से राम करण की बातचीत साझा मंच के माध्यम से अमित से हुई। अमित कहते है कि ई श्रम कार्ड बनाने में समस्या आ रही है ,साइट खुल नहीं पाती है जिससे श्रमिकों का कार्ड नहीं बन पा रहा है। इनका कहना है की इस इलाक़े में लैंडलाइन की सुविधा नहीं है और इंटरनेट के लिए प्रीपेड का इस्तेमाल किया जाता है जिस से कनेक्टिविटी की समस्या होती है इस समस्या का सामना सबसे ज़ियादा स्कालरशिप भरने वाले स्टूडेंट्स को करना पड़ता है कई बार तो ओटीपी नहीं आने या देर से आने या साइट न खुलने के कारण स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने से रह जाते हैं सरकार को चाहिए की काम से काम डाक्यूमेंट्स को माँगा जाए और ओटीपी की जगह थम स्कैनिंग की सुविधा दी