दिल्ली से हमारे संवाददाता और इनके साथ श्रमिक हैं, साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि वे एक कम्पनी में टेलर के रूप में काम करते हैं। यदि कभी कम्पनी में अधिक काम रहता है तो श्रमिकों से ओवर टाइम तक काम करवाया जाता है साथ ही नाईट में भी काम लगता है। इसका पैसा उन्हें सिंगल ही मिलता है। महँगाई बढ़ रही है ,क़ानून के तहत श्रमिकों को डबल ओवरटाइम का पैसा मिलना चाहिए। यदि मजदुर इस मुद्दे पर कम्पनी मालिक से बात करते हैं तो उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं मिलता है