हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िला के गोवलथाई से हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिया मिल के ठेकेदार शानू से हुई। ठेकेदार शानू बताते है कि कंपनी तरफ से ठेकेदारों के वेतन में भी कमी आई है। पहले 7 रूपए का रेट मिलता था लेकिन अब 6 रूपए रेट से उन्हें वेतन मिलता है। काम ठीक से नहीं चल रहा है जिस कारण श्रमिक वापस काम पर नहीं आ रहे है। साथ ही श्रमिक अपने पहले घटित दौर से डरे है जिस कारण भी वो काम पर नहीं आना चाह रहे है। जिस कारण श्रमिकों के कमरे भी लम्बे समय से खाली पड़े हुए है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।