तमिलनाडु राज्य से अरुण कुमार की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू कुमार से हुई। सोनू कुमार बताते है कि वो ठेकेदार के माध्यम से एक कंपनी में काम कर रहे थे,उनके पास कंपनी आईडी भी नहीं थी । ठेकेदार ने कंपनी छोड़ दिया था और सोनू को फरवरी माह का एक सप्ताह का वेतन नहीं मिला था। सोनू मैनेजर से बात किए तो मैनेजर ने बताया कि उन्होंने पूरा पैसा ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। इसके लिए वो कुछ नहीं कर सकते है। दो सप्ताह के बाद सोनू दुबारा कंपनी के एमडी से बात किए परन्तु कोई सफ़लता हासिल नहीं हुई। उन्होंने ठेकेदार से भी कई बार संपर्क किया परन्तु उन्हें पैसा नहीं मिला। इसके बाद इनकी मुलाकात साझा मंच के टीम से हुई। आने वाले परेशानियों से बचने के लिए साझा मंच की टीम ने उनकी और ठेकेदार के बीच होने वाले बातों को रिकॉर्डिंग करने का सुझाव दिया था। साथ ही कंपनी द्वारा ठेकेदार को किये गए पैसे ट्रांसफर का विवरण निकलवाने का सुझाव भी साझा मंच टीम के द्वारा दिया गया। लेकिन यह काम के लिए कंपनी वाले मुकर रहे थे। साझा मंच के टीम की ठेकेदार से बात भी हुई जिस पर ठेकेदार ने वेतन देने की बात भी कही कि सोमवार को कंपनी में आ कर वेतन दे दिया जाएगा परन्तु लम्बे इंतज़ार के बाद भी ठेकेदार कंपनी नहीं आये। इसके बाद साझा मंच की टीम द्वारा उन्हें बहुत बार कॉल किया गया तब ठेकेदार थक हार कर सोनू का बकाया वेतन वापस लौटा दिए ,इनके साथ ही लगभग चार अन्य श्रमिकों को भी ठेकेदार ने बकाया वेतन दे दिया। इसके लिए सोनू साझा मंच के शुक्रगुज़ार है।