दिल्ली से रफ़ी जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अहमदाबाद के रहने वाले एक श्रमिक भाई अनिल से वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी में काम करते समय उनके साथ दुर्घटना हुई थी। जिसमें उनके हाँथ में गंभीर चोटें आईं हैं और कंपनी ने न कोई बीमा की ,न ईएसआई कराई थी और कंपनी ने उनको नौकरी से निकाल भी दिया है।