तमिलनाडु के तिरुपुर सिडको से हमारे संवाददाता और इनके साथ मंडल कुमार हैं साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि वे एमटी जॉनसन में काम करते थे जहाँ इन्हे पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने में काफी परेशानी हो रही थी। लगभग तीन चार माह तक साझा मंच के संवाददाता द्वारा प्रयास किये जाने के बाद पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर हो गया। अपना पैसा अपने हांथो में पा कर मंडल जी काफी खुश हैं और साझा मंच को धन्यवाद देते हैं