झारखंड से सर्वेश तिवारी मोबाइल वाणी के साझा मंच पर बताते हैं कि धनबाद जिले के सिंदरी में हर्ल(हिंदुस्तान उर्वरक व रसायण लिमिटेड) गेट के समक्ष मजदूरों ने अपने बकाए वेतन की मांग को ले नग्न प्रदर्शन किए जबकि जमशेदपुर में कांतिलाल मेडिका अस्पताल के कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किए।