जेएसएलपीएस के माध्यम से जायका के सहयोग से संचालित की जा रही है टपक सिंचाई गहन सब्जी उत्पादन परियोजना
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि सरकार के ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस के माध्यम से जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के सहयोग से समय की तकनीकों के साथ टपक सिंचाई से गहन सब्जी उत्पादन परियोजना संचालित की जा रही है, जिससे महिलाएं बन रही हैं सशक्त...