तिरपुर से पूजा साझा मंच मोबाईल वाणी की सम्वाददाता से बात कर बता रही हैं कि इनकी सारी जमापूँजी लॉक डाउन में खाने-पीने में खर्च हो गयी, क़र्ज़ भी लेना पड़ा। तीन बच्चे हैं, सबका स्कूल बंद होने के कारण ये भी घर पर पड़े हुए हैं, कहीं से कोई सहायता नहीं मिली अब तक, राशन भी नहीं मिला।अभी काम शुरू होने से थोड़ी राहत है।