कापासेड़ा, दिल्ली से नंद किशोर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण घर चले गए कामगारों के वापस काम पर आने के लिए कई कम्पनियाँ विशेष भत्ता, लॉक डाउन की अवधि का वेतन, बस-रेल-हवाई जहाज़ का टिकट तक देने को तैयार हैं। उनके खातों में पैसे डालने के साथ कॉल भी की जा रही हैं। इसे देखते हुए कुछ कामगार वापस आने का मन बना रहे हैं।