जब से देश में तालाबंदी हुई है, तब से हम लोग देश के अलग अलग कोने में बसे श्रमिकों को हम मदद कर रहें हैं। अगर किसी भी श्रमिकों को हम से कोई भी तत्काल मदद की आवश्यकता है तो ,आप साझा मंच पर दो बार शून्य दबा कर हमारी मदद ले सकते हैं। जब से लोक डाउन बढ़ा है श्रमिकों कि स्तिथि और भी ख़राब होती जा रही है। श्रमिकों के पास नई -नई समस्या आने लगी हैं। जितने भी इन श्रमिकों के पास पैसा था अथवा जितना भी इन श्रमिकों को वेतन मिला था। अब ख़त्म होता जा रहा है और राशन दुकानदार श्रमिकों को राशन उधार भी नहीं दे रहें हैं। जिस कारण श्रमिक और भी परेशान है। सरकार से लगतार इन श्रमिकों की मांग हैं कि घर पंहुचाया जाये .लेकिन इस मांग को देखते हुए कई राज्य के सरकार ने इनके लिए अपने स्तर से कई तरह से सुविधा दे रही हैं लेकिन इस बात को देखना है कि यह प्रक्रिया कब तक चलेगी और कब तक श्रमिक अपने गांव घर पहुंच पाएंगे साथ ही कब श्रमिक खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। अगर आप श्रमिकों को आजीविका ब्यूरो से किसी भी प्रकार किस हायता चाहिए तो साझा मंच पर दो बार शून्य दबा कर अपनी बात को हमारे तक पंहुचा सकते हैं। धन्यवाद मै आपका साथी महेश गजेरा।
Comments
Transcript Unavailable.
May 14, 2020, 12:51 p.m. | Location: 1129: TN, Tirupur, SIDCO | Tags: lockdown int-DT labour coronavirus migration interview
Transcript Unavailable.
May 14, 2020, 1:48 p.m. | Tags: food lockdown sos coronavirus wages int-PAJ workplace entitlements