ये विशाल है अहमदाबाद के वटवा विस्तार से और साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक दिहाड़ी मज़दूर इंद्रजीत सिंह की परेशानी से हमें अवगत करा रहे हैं, जिनकी कम्पनी बंद है इस समय। लॉक डाउन में में इन्हें अभी तक कहीं से, किससे भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अपने जैसे लोगों की सहायता करने की अपील कर रहे हैं।