ये जमुना दास, कापासेरा बॉर्डर से बोल रहे हैं। इनकी बारह नम्बर गली में बहुत सारे मज़दूर फँसे हुए हैं, इनका पिछले महीने का वेतन भी नहीं मिला है। इस कारण इनलोगों के भूखे रहने की नौबत आ गयी है। इस गली में दुकानदार राशन की मुहमाँगी क़ीमत वसूल रहा है, जिसपर किसी का ध्यान नहीं है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ये अपनी समस्या सरकार तक पहुँचाकर सहायता की अपील कर रहे हैं।