Transcript Unavailable.

Comments


वित्त मंत्रालय ने मजदूरों के कल्याण पर विचार करते हुए घोषणा की है कि लॉकडाउन अवधि को ऑन-ड्यूटी माना जाएगा और इस अवधि के दौरान कोई भी नियोक्ता वेतन नहीं काट सकता है। इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि सरकार उन कंपनियों और कारखानों में पीएफ खातों में योगदान देगी जहां 100 या उससे कम श्रमिक काम कर रहे हैं और 90% श्रमिकों को 15000 या उससे कम तनख्वाह मिल रही हो। इन सब का लाभ हम तभी उठा सकते हैं, जब श्रमिकों के बीच एकता हो और श्रमिक किसी यूनियन के साथ जुड़े हुए हैं। श्रमिकों के बीच एकता ना होने के कारण उद्योगपति श्रमिकों का शोषण करते हैं।इसलिए ज़रूरी है संगठित होना।
Download | Get Embed Code

May 6, 2020, 8 p.m. | Tags: governance   labour   govt entitlements   int-PAJ   wages   workplace entitlements