हमारे एक श्रोता , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि औद्योगिक क्रांति से देश को फ़ायदा होगा परन्तु ये जो निजीकरण है उससे मज़दूरों का शोषण बहुत हो रहा है। सरकार को ऐसा कुछ कानून बनाना चाहिए जो मज़दूरों के हित में हो और उनका शोषण न हो। उन्हें सही से मज़दूरी मिले और उनका जीवन मज़दूर के रूप में उभर कर आए