Satrughan Prajapati from Gomia block of Bokaro district called up to request the headman of the village to look into the scarcity of water. He said that tanks are there but the water is not provided on time.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Anil Kumar Mahto from Gomia block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the event of Ram Charit Manas and Kalash Yatra where the ladies and girls of Gomia block would take part.
बोकारो: अनिल कुमार महतो ने बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुवाडाड़ थाना क्षेत्र जमूरा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास बोकारो जिला के डीसी द्वारा जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों में कम्बल, धोती,साड़ी , पुस्तक, अनाज,किरोसिन तेल आदि वितरण किया गया। समारोह को सम्बोधन करते हुए बोकारो के उपायुक्त ने कहा कि सरकार जमूरा पहाड़ के आस-पास के गांवों के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये के योजना का चयन किया गया है। इस योजना के स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ की जाएगी।
बोकारो: अनिल कुमार महतो ने बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुवाडाड़ थाना क्षेत्र जमूरा पहाड़ के आसपास के गाँव में बोकारो जिला के द्वारा कई बार जनता दरबार लगाया जाता है लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नही होता है। वे कहते है वहां के लोगों से इस बारे में बात की गई तो उनका यही कहना था की जनता दरबार में कम्बल,साड़ी,धोती आदि का वितरण किया जाता है। लेकिन इतने दिनों से नही किया जा रहा है। गाँव में आज भी बिजली, पानी जैसे कई समस्याए व्याप्त है। जिससे यहाँ के लोगों को काफी समस्याएं होती है। अगर कोई बीमार होता है तो सड़क के आभाव में उसे अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी होती है।
बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया से जे .एम . रंगीला ने बताया कि गोमिया प्रखंड सियारी पंचायत के तुम्बा गोरी नाला में 2009-2010 में वन विभाग द्वारा एक चेक डेम का निर्माण 10 लाख के लागत कराया गया है वे कहतें है कि चेक डेम से पानी फरवरी महिना तक बहता रहता है अगर इस चेक डेम की उच्चाई को 10 फीट बाधा दिया जाये तो यहाँ पार्ट सिचाई का अच्छा साधन उपलब्ध हो सकता है। और किसान सालों भर खेती कर सकते हैं। गोशी वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहदेव महतो ने वन विभाग झारखण्ड सरकार से इस डेम की उच्चाई 10 फीट बढ़ने की अपील की है। ताकि यहाँ के किसान सालों फसल ऊपजा सके और आत्मनिर्भर बन सके।
बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया से जे.एम.रंगीला ने बताया कि अचानक हुए बारिश के कारण खेतों में लगे धान के फसल ख़राब हो गए जिससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ।उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के कई प्रखंड ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से कृषि क्षेत्र में पड़ता है यहाँ के किसान पूरी तरह से कृषि पर निर्भर रहते हैं। इस तरह से बे मौसम बारिश होने धान के फसल के नुकसान के साथ ही एनी रवि फसलों का भी नुकसान हुआ है अब किसानों के बीच एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है भूख मरी की लोग अब आजीविका कमाने के लिए अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो गए है।
Dasharat Bhakta from Gomia block of Bokaro district called in to inform about the massive deforestation taking place. He informed that huge numbers of trees are cut down everyday and are transported to various places,due to which the sources of water are getting dried-up.