बोकारो: नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डुमरी बिहार में किसानों का विशाल आम सभा संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार,मंहगाई, विस्थापन, पलायन के खिलाप तथा समूह के लिए खाद्य सुरक्षा, शिक्षा,रोजगार, आवास तथा स्वास्थ्य के वास्ते आसाम से निकली संघर्ष जत्था माकपा राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करत के नेत्रित्व में आगामी २४ मार्च को रामगढ़ पहुंचेगी उसी जत्था को जन- जन तक पहुचाने के लिए, गोमिया प्रखंड के डुमरी बिहार में किसानों की एक विशाल आमसभा का आयोजन किया.जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन सियारी पंचायत के मुखिया पूरण मांझी ने किया.इस सभा में एसऍफ़आई के राजाध्यक्ष राकेश कुमार में ने कहा कि खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य होने के बाद भी यहाँ से पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है.कोयला खदान खोलने का विकल्प गोमिया में मौजूद है इसके बावजूद भी सरकार ध्यान नही दे रही हैं.गोमिया अंचल किसान सभा के महासचिव लखन लाल महतो ने कहा कि माकपा व् किसान सभा के सहयोग से ही राज्य में पंचायत चुनाव संभव हुआ है लेकिन आज भी पंचायत प्रतिनिधी अपने अधिकार से वंचित हैं.झारखण्ड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव श्यामसुंदर महतो ने कहा कि जगुकता के आभाव में ग्रामीण किसान अपने अधिकार सेवंचित रह जाते हैं,उहोने कहा कि आज केंद्र सरकार के जनविरोधी निति के कारन जनवितरण प्रणाली को मजबूत करने के बजाये उसे मिटाने में लगी है.रोजगार के लिए यहाँ पलायन करना लोगो की मज़बूरी बन गई है.आज देश ककी ८० % जनता कृषि उत्पादन तथा कल कारखाने से उत्पादन करती है. लेकिन २०% इस कार्पोरेट घराने का कब्ज़ा है.इसी को देखते हुए ४ मार्च को पधार रहे जत्था को स्वागत करने के लिए राज्य के हजारों किसान रामगढ़ कुच करेंगे.

बोकारो : जे .एम .रंगीला बोकरो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो जिला को राज्य में सबसे धनी जिला होने का गौरव प्राप्त है लेकिन गोमिया प्रखंड के कई पंचायत ऐसे हैं जो दीपक तले अँधेरा के सामान है। वे बताते है कि गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत में कुल 10 शिक्षण संसथान हैं लेकिन सभी विद्यालयों की स्थिति एक सामान है। किसी भी स्कूल में सही तरह से मध्यान भोजन का क्रियान्वयन ठीक से नही हो रहा है। यहाँ पर बिजली ,पानी ,सड़क जैसे सुविधाओं का आभाव है। जिसके कारन से यहाँ से 2000 लोग पलायन कर चुके हैं। इतना ही नही तेनु घाट में 2 वर्षो से औद्दोगिक प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण हुआ है लेकिन आज तक चालू नही हुआ है।

बोकारो: बोकारो से जे .एम .रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आगामी 10 फरवरी को अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन गोमिया प्रखंड में गोमिया स्थित नेहरु स्मारक उंच विद्यालय में आयोजन किया जायेगा। जिसमे गोमिया प्रखंड के किसानों के समस्याओं,विस्थापन, तथा पलायन पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्स किया जायेगा। इस सम्मेलन किसान सभा की जल कमिटी का चुनाव किया जायेगा।

बोकारो जिला से जे .एम .रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गोमिया - ललपनिया पथ तुलबुल में एक सड़क हादसे में तुलबुल निवासी 26 वर्षीय मंटु प्रजापति की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलने के गिरिडीह के सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय गोमिया के विधायक माधव लाल सिंह रत 10 बजे घटना स्थल पर पहुंचेऔर ग्रामीणों को गलबला कर शव को उठवाया दिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। सांसद और विधायक के रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

Download | | Get Embed Code

बोकारो: संजय कुमार ने गोमिया, बोकारो से क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर एक कविता प्रस्तुत किया है।

Download | | Get Embed Code

Sanjay Prajapati from Gomia block of Bokaro district called up to share a poetry on Mahendra Singh Dhoni with the listeners of JMR.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Sanjay Kumar from Gomia block of Bokaro district called up to share a Jharkhandi folk song with the listeners of JMR.

बोकारो: संजय प्रजापति ने बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गोमिया प्रखंड के चुलबुल पंचायत के देविपुर में मकरसंक्रांति के एक दिन बाद मेल का आयोजन किया जाता है। यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है।इस मेला में बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।

Anil Kumar Mahto from Gomia block of Bokaro district called up to complain about the pending Hydel Power Plant project.