बोकारो गोमिया से अर्जुन वाजवल झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि पावापुर पंचायत में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया,स्वास्थ से सम्बंधित कई तरह के जांच कि गयी तथा लोगों फायदा हुआ.
Transcript Unavailable.
भगवन दास प्रसाद बोकारो गोमिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे हैं की दिनांक १९ अगस्त को शिक्षा मंत्री गीता श्री का आगमन हो रहा है जहाँ वो तारानारी में कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का उद्घाटन करेगी एवं जनता को संबोधित करेगी। इस मौके पर जनता की माग हैं की इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की वयवस्था नहीं हैं जिसे उपलब्ध करवाई जाये एवं परा शिक्शो को स्थाई की जाये एवं इस सम्बन्ध में एक गीत प्रस्तुत किया हैं.
जिला बोकारो के गोमिया प्रखंड से भगवान दास प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।
भगवान दास बोकारो गोमिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को आजादी की सुभकामना देते हुए एक प्ररेनादाई गीत प्रस्तुत किया
भगवान दास बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी मोबाइल वाणी सुननेवाले को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना।
जिला बोकारो, गोमिया से भगवान दास प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी देश वासियो को ईद की हार्दिक बधाई। सभी के घर में खुशहाली बनी रहे और सभी भाई चारे के साथ मिल जुल कर रहे ऐसी कामना करते है।
बोकारो,गोमिया से घनश्याम महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी मुस्लमान भाइयो को ईद की बधाई देते है। सभी मिल जुल के इस त्योहार को मनाये और सभी के जीवन में खुशियाली बनी रहे ऐसी सुभकामना करते है।
भगवान दास प्रसाद बोकारो गोमिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड सर्कार से अपील करते हैं की राज्य में शिक्षको की बहुत कमी हैं जिसका प्रभाव शिक्षा पर पड़ रहा हैं इसलिए वे सर्कार से अपील करते हैं की जल्द से जल्द टेट पास लोगो को जल्द से जल्द नियुक्त लिया जाये।
भगवन दास सवांग बोकारो गोमिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि अतरिक्त बीपीएल कार्ड के द्वारा गरीबो को चावल दिया जायेगा वो बंद कर दिया जायेगा अत:सरकार से अनुरोध करते है कि ये सुविधा नहीं बंद किया जाये.