भगवन दास सवांग बोकारो गोमिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि जो भी लोग टेंट का परीक्षा पास किये है उनको सरकार 15 अगस्त को नियुक्ति पत्र दे.

श्रृष्टि द्वारा बोकारो गोमिया झारर्खंड मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत गीत प्रस्तुत किया.

बोकारो गोमिया से श्रीसटी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड सर्कार से कहती हैं की सरकर ने पिछले १५ अगस्त को जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया हैं जिसे पूरा करने की जरुरत हैं और साथ ही बेरोजगारो को भी रोजगार देने का कार्य करे जिससे राज्य में बेरोजगारो की भी संख्या कम हो.

बोकारो जिले के गोमिया पर्खंड के घनश्याम मेत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बरसात के दिनों में बारिश होने के कारन नाली में जल जमओव हो जाता है, रोड में भी पानी जम जाती है, इश कारन परेशानी का सामना करना होता है. उसने पर्खंड विकास पदादिकारी से अपील की हैं की ब्लीचिंग पाउडर का इश्तेमाल किया जाये, जिसहसे बीमारी ना फेले। ग्राम्वानी से उन्होंने अपील की है की उनकी बाते अधिकारी तक ले जाये.

श्री सत्येन्द्र कुमार ओझा जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्ग्ददा गोमिया बोकारो में प्रधानाध्यापक है झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके नजदीकी स्वास्थ केंद्र में सुविधाएँ उपलब्ध है डॉक्टर भी क्षेत्र घूमकर मरीजों को चिन्हित कार उन्हें स्वास्थ केंद्र ले जाकर इलाज़ करते है साथ ही शिविर लगाकर लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक भी करते है

जिला बोकारो के गोमिया प्रखंड से बालेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड वासियो को बताते है.कि उत्तराखंड में हुवे प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगो की मदद करनी चाहिए और ड्राफ़ द्वारा नगद राशि भेजनी चाहिए जिससे वहां के लोगो को कुछ मदद मील सके.

जिला बोकारो के गोमिया प्रखंड से घनश्याम महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गोमिया प्रखंड में आधार कार्ड बनाया जा रहा है.यहां सिर्फ दो ही मशीन की वेवस्था है.जिसके कारण सभी लोगो का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है.अत:सरकार से अनुरोध है की और मशीन को दी जाए. और प्रतेक गांव में जा कर सभी लोगो का आधार कार्ड बनाया जाए.

बोकारो गोमिया से किशोर कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बिजली विभाग से अपील करना चाहते है की गोमिया में बिजली व्यवस्था काफी ख़राब है , जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अत:इसे दुरुस्त किया जाये।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.