चौपारण प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे बाइक सवार देखे जा सकते हैं, जिनके पास ना ही ड्राइवर लाइसेंस है और न ही बाइक चलाने का पूरा अनुभव। फिर भी प्रशासन के द्वारा कभी भी लाइसेंस या हेलमेट जांच इत्यादि नहीं किया जाता है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर चित्रामो जंगल से रविवार की रात तकरीबन 1:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने 407 वाहन नंबर डब्लू बी 03 8294 में लदा चिरान लकड़ी को टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार झुमरा पहाड़ क्षेत्र से गोविंदपुर रोड विष्णुगढ़ के रास्ते अटका बगोदर समेत अन्य जगहों में भेजा जाता था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इंटरनेट से पूरा विश्व एक गांव में तब्दील हो गया है। कई कंपनियां बड़े -बड़े प्रलोभन देकर ग्राहकों से पैसा वसूल लेते हैं। इसलिए यह जरुरी है कि पूरी जानकारी प्राप्त कर के ही इंटरनेट सेवा के लिए कंपनी का चुनाव करना चाहिए और इस्तेमाल करना चाहिए । इस क्षेत्र में कई ऐसी दुगम जगह है जहाँ इंटरनेट की सुविधा नहीं रहने से पीडीएस के लाभुकों को काफी दिक्कतें होती हैं , ऐसे में पीडीएस दुकानदार मशीन के साथ चार किलोमीटर दूर जाकर राशन चावल ,मिट्टीतेल ,चीनी वितरण करना पड़ता है जिससे पीडीएस ग्राहकों को भी इतनी दुरी से राशन लाना पड़ता है । साथ ही जन्म प्रमाणपत्र , मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में भी दिक्कत होती है।बैंक में लिंक नहीं रहने से वहाँ के ग्राहकों को काफी मशक्कत करना पड़ता है। इंटरनेट की सुविधा की जानकारी के लिए क्षेत्र में लोगों को विशेष जानकारी नहीं मिल पाता है। इस कारण आधे-अधूरे जानकारी के कारण कंपनियों के कनेक्शन लेकर प्रयोग करते हैं। छह महीने पूर्व से इंटरनेट की समस्या थोड़ी कम हुई है।
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि क्षणिक सुख प्राप्ति के उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज के युवा वर्ग अपराध को अंजाम दे रहे है। वे भुत ,भविष्य और वर्तमान काल को नहीं देखते है। पूंजीपति और बड़े आदमी बनने के चक्कर में किशोर गलत काम कर देते है।हाल ही में दो युवको द्वारा दो लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमे युवको की उम्र लगभग 15 से 19 वर्ष है।फ़िल्मी दुनिया में ऐसे ऐसे कारनामे दिखाए जाते है जिनसे आज के युवा वर्ग ज़्यादा प्रभावित है और समाज पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।वर्तमान स्थिति में प्रेम प्रसंग मामलों में भी अपराध की घटनाये बढ़ गयी है।अत : इसे रोकने के लिए जरुरी है विद्यालयों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाये। अभिभावको को अपने बच्चो को अच्छे संस्कार देना चाहिए।बच्चो को अच्छी संगती में रहना चाहिए, उन्हें बड़े बुजुर्गो की बात माननी चाहिए।अभिभावकों से अच्छा सम्बन्ध बनाने से ही बच्चो में अपराध की प्रवृति पर रोक लगायी जा सकती है।
Transcript Unavailable.