Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से विजय कुमार मुर्मू झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की बोकारो जिला के चास एवं चन्दनकयारी प्रखंड के अनेक गाँव में राईट कंपनी द्वारा बिजली का कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है जो लगभग दस से बारह साल हो गया है,गाँव के लोगो ने माननीय मुख्यमंत्री एवं उर्जा मंत्री से आग्रह किया है की जल्द से जल्द गाँव में बिजली मुहैया कराई जाये।
जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से दुर्योधन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कस्तूरवा गांधी अवासिये मध्य विधालय में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्राओ ने बताया की बच्ची दो तीन दिनो से बीमार थी।
बोकारो,चन्दनक्यारी से गोपाल पाल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कस्तूरवा विद्यालय में बार बार कुछ न कुछ घटना हो रही है,यहाँ एक लड़की की फिर से मौत हो गयी, झारखण्ड सरकार से अनुरोध करते है की सिर्फ स्कूल खोलने से नही होता है उसे ध्यान भी दे।
सुल्तान अंसारी बोकारो,चंदनक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इन दिनो लोग चंदनक्यारी में शपथ पत्र में उलझ रहे है हरेक सरकारी कार्य और शैक्षणिक संस्था में आवेदन पर लग रहे है आवसीय,आय,मृत्य और जाती प्रमाण पत्र।जिला प्रशासन द्वारा शपथ पत्र की बाध्यता ख़त्म करने के बाद भी शपथ पात्र माँगा जा रहा है लोग परेशां है पंचायती राज शक्ति से लागु कर आवसीय,आय,मृत्य और जाती प्रमाण पत्र सचिवालय में निर्गत किया जाये और ताकि पंचायत चुनाव का अपना एक महत्व रहे.
गोपाल पाल बोकारो,चंदनक्यारी से ग्राम वाणी के माध्यम से कहना चाहते है पूर्वी चंदनक्यारी के बस्तोड़ा पंचायत के पास एक हुआई नदी है जहाँ पर कुछ लोगो द्वारा की अवैध तरीके से पत्थर तोड़े जा रहे है और अवैध तरीके से बाज़ार में पत्थर बेचे जा रहे है जैसे की मनरेगा में कुआं के कार्यो में लगाये जा रहे है प्रखंड में गलत चालान भी में जमा किये जा रहे है और ज्यादा पैसे लिए जा रहे है इसके लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए,ये कहते है की सरकार ऐसे अवैध तरीके से हो रही पथ्थरो की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से गोपाल कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की एक पीडीएस दुकान द्वारा जनवरी का रासन नहीं दे कर फ़रवरी माह का रासन ग्रामीणो को दिया जा रहा है।साथ ही जनवरी माह का रासन मांगने पर डीलरो द्वारा कहा जाता है की सरकार की ओर से जनवरी माह का रासन नहीं मिला है।साथ ही मुखिया द्वारा शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।डीलरो द्वारा 35किलो चावल में सिर्फ 32 किलो चावल दिया जाता है।तथा 4लीटर किरशन तैल में 3 लीटर तैल दिया जाता है।अत:सरकार से अनुरोध है की इस तरह पीडीएस दुकानो में की जा रही अनिमिक्ता पर ध्यान दिया जाए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.