Transcript Unavailable.
आज हमारे समाज में कुछ किशोरों में अपराध की प्रवृति बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय में कुछ युवा खतरनाक अपराधों में शामिल पाये जाते हैं जैसे :- हत्या,सामूहिक दुष्कर्म,चोरी करना, शराब पीना,अपराधी गुट या समूह में शामिल होना आदि।जो की एक विकट समस्या है। आखिर क्या वजह है जो की आज के कुछ युवा वर्गों में अपराध की प्रवृति क्यों पनप रही है? समाज में घटती घटनाओ से हमारे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है ? क्यों आज के किशोर अपराध की दुनिया में अपने कदम बढ़ा रहे है ? और इससे युवाओं के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही इसे रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को क्या करना चाहिए।ताकि युवा वर्ग इस अपराध की दुनिया से निकल सके।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के दारू प्रखंड से बलराम शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि गर्मी के दिनों में आगजनी की खबर सुनने को मिलती है। हमारे समाज के विभिन्न तरह के सोच वाले लोग रहते हैं। बीते दिनों दारू प्रखंड में स्थित कई जंगल में आग लग गई। कुछ लोग थोड़े फायदे के लिए पुरे जंगल में आग लगा दिए। कई नव युवक जंगलों में जा कर छुप कर सिगरेट का सेवन करते हैं और सिगरेट को जलता हुआ वहीँ फैंक देते हैं जिससे पुरे जंगल में आग लग जाती है। इन आपदाओं से निपटने के लिए क्षेत्र में जागरूकता लाने की आवश्यक्ता है। साथ ही सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में स्थित थाने में एक-दो दमकल गाडी की व्यवस्था किया जाए और गरीब परिवार वालों को आवास मुहैया कराया जाए।
Transcript Unavailable.
वर्तमान में गर्मी काफी बढ़ गई है और इस गर्मीं के मौसम में अकसर आगजनी की घटना होती है।आगजनी की घटनाओं से लोगों के जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो जाता है।और यह घटना दिनोंदिन इतनी बढ़ती ही जा रही है कि लोगों का निवाला छिनने के साथ-साथ लोग बेघर भी हो रहें हैं। गर्मीं के दिनों में अकसर हमे सुनने को मिलता है गर्मियों में एसी कारों, बसों, खेत खलिहान, जंगल, या किसी मोहल्ले में आग लग जाने से कई घर जल कर राख हो जाते हैं, ऐसे में आगजनी की घटना से लोगों को किस तरह की परेशनी झेलनी पड़ती है ? खासकर उन परिवारों को जिनका घर सूखे घास से बने होते हैं ? आगजनी के घटना से किसानों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है? साथ ही आम जनजीवन पर इसका कैसा असर पड़ता है? गर्मी के दिनों में हर वर्ष कहीं ना कहीं आगजनी की घटना घटती है इसके बचाव के लिए आप अपने या सामुदायिक स्तर पर क्या-क्या उपाय करते हैं? इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार की ओर किस तरह के पहल किये जाने चाहिए ? क्या आगजनी की घटना से आप या आपके किसी जानने वालों की जनजीवन प्रभावित हुई है ?
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के गोड्डा ज़िला के पथरगामा प्रखंड से अनुजा दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से खुद से साथ बीत रही घटना के बारे में बताती हैं, कि इसने पास ऐसी कोई ख़ुशी नहीं है जिसे किसी के साथ बाट सकती हैं। इनके पति बेरोज़गार हैं और यदि काम के बारे में कुछ बात करती हैं तो अनुजा जी के ऊपर हाथ उठाने लगते हैं। अतः मोबाइल वाणी के माध्यम से महिलाओं को आगे कैसे बढ़ना चाहिए इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं
Transcript Unavailable.