Transcript Unavailable.
फर्केस्वर महतो धनबाद तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की तोपचांची प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेराबेडा भवन की हालत जर्जर अवस्था में है विद्यालय में 7 कमरे है कक्षा के दो कमरे सहित कार्यालय भवन काफी जर्जर हो चूका है विद्यालय भवन का निर्माण 1987-1988 में हुआ था,उसके बाद एक बार इसकी मरम्मत करवायी गयी है लेकिन मरम्मत करवाए हुए काफी समय हो गया है.बरसात का मौसम है कमरे में पानी रिसता रहता है कभी दुर्घटना हो सकती है.अत: जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध है की इस स्कुल का पठन-पाठन जल्द से जल्द बंद करवा कर पुन:विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जाए जिससे आनेवाली दुर्घटना को रोका जा सके
धनबाद से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की 1 जुलाई से शिक्षा का अधिकार लागू किया गया है।इस अधिनियम के लागू होने से बाल क्ष्रम और अशिक्षा पर काबू पाया जा सकेगा। इस अधिनियम के अंतर्गत 0 -14 तक के आयु के बच्चो को स्कूल भेजना अनिवार्य होगा। बच्चो को स्कूल तक लाने के लिए मध्यं भोजन और सायकिल आदि का प्रावधान किया गया है।
धनबाद,तोपचांची से फर्केस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की धनबाद जिला अंतर्गत अभी तक अभी तक डीडीटी और बिलिचिंग पाउडर का छिडकाव नहीं हुआ है जो की मलेरिया और अन्य बीमारियो की रोकथाम के लिए किया जाता है.लगभग दो वर्षो से स्वास्थ विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणो को भुगतना पड़ता है.सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में मलेरिया और डायरिया का प्रोकोप ज्यादा रहता है जिसमे सरकार की और से डीडीटी और बिलिचिंग पाउडर का छिडकाव किया जाता है.अभी बरसात का मौसम है और कुवो में बरसात का पानी भर गया है जिसको पीने से डायरिया फैलने के आसार है अत: धनबाद के जिला प्रशासन से और स्वास्थ विभाग से अनुरोध है की जनहित समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द डीडीटी और बिलिचिंग पाउडर का छिडकाव किया जाए.
Transcript Unavailable.
फर्केस्वर महतो धनबाद,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से तुलसी महतो द्वारा दिया गया गोमो रेल रोड की दुर्दशा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की यह सही है की आजादी के कितने वर्ष बीत जाने पर भी इस सड़क की स्थिती नहीं सुधारी गयी है आज तक इस पर सरकार ने सुधि नहीं ली.अत: सरकार इस सड़क का जल्द निर्माण करे.
तुलसी महतो धनबाद,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गोमो फाटक से लेकर जमुनिया नदी तक रोड जर्जर अवस्था में है इस पर चलने वाले को काफी परेशानी होती है अत: सरकार इस सड़क का जल्द निर्माण करे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.

Comments
Transcript Unavailable.
July 3, 2014, 7:35 a.m. | Location: 10: JH, Koderma, Domchanch | Tags: wildlife death alcoholism accident | Category: Social Issues