बोकारो: ज्ञानेद्र सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो निवासी अधिवक्ता मनोरमा कहती हैं कि अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग वैसे नेता को चुनने में करें जो इमानदार हो और देश का विकास के बारे सोचता हो.
बोकारो: ज्ञानेंद्र सिंह कहते हैं की वर्तमान समय में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है लेकिन इसे बढ़ाने वाले भी हम जैसे लोग ही है. अत: जरुरी है कि भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने में सभी लोगो को आगे आना होगा तभी जाकर इस गंभीर समस्या को दूर किया जा सकता।
बोकारो: ज्ञानेश्वर सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है देश के हर क्षेत्र का विकास होना चाहिए।
बोकारो: ज्ञानेद्र सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जिन विस्थापित गाँवो को पंचायत में शामिल नही किया गया है उन गाँवो का विकास न के बराबर हुआ है. एक तरफ से सरकार और दूसरी तरफ से BCCL अपने जिम्मेदारी से भागता हुआ नज़र आते है.
बोकारो:ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कहते है राज्य के अलग राज्य बने 14 वर्ष हो गए लेकिन यहाँ के परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. इन 14 सालो में कई सरकारे बनी और कई अलग अलग मंत्री के हांथो में गया परिवहन विभाग लेकिन किसी मंत्री ने इस व्यवस्था को सुधरने की ओर ध्यान नही दिया।
जिला बोकारो सिटी से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह साथ श्री सोनी श्रीवास्तव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है। महिलाओ को आरक्षण देने से कोई लाभ नहीं होगा यह एक कागज में ही रह जाएगा सरकार को महिलाओ के समस्याओ पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जैसे-शिक्षा,सुरक्षा इन सभी जरुरी चीजो पर ध्यान देना चाहिए।
जिला बोकारो सिटी से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह साथ श्री मनोरमा सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है।केवल आरक्षण बिल पास कर देने से महिलाओ पर होने वाले समस्याओ को ख़त्म कर दिया जाएगा यह संभव नहीं है।इस अरक्ष्ना का उपयोग केवल उंचे दर्जे तक की महिलाओ तक सिमित रह जाएगी।देश और समाज का विकास निम्न वर्ग के महिलाओ पर भी निर्भर करता है।
जिला बोकारो से ज्ञानेंद्र कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कल शांति पूर्ण ढंग से रामनवमी और दुर्गा पूजा संम्पन्न हुवा।
Transcript Unavailable.
ज्ञानेंद्र कुमार सिह,बोकारो स्टील सिटी से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की महिलाओ को उपर उठाने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे है परंतु आज भी कितनी महिला ऐसी है जिनका कोई इज़्ज़त नही करता है. ये अपने आँखो के सामने हुई घटना को बता रहे है इनका कहना है की एक बूढ़ी महिला इनके पास आई और खाने के लिए कुछ माँगने लगी तो फिर उसने कुछ पैसे दिए फिर कुछ देर बाद एक और महिला आई उक्से साथ एक छोटा बच्चा था और वो भी पैसे माँगने लगी तभी जो बूढ़ी महिला थी उसने अपने ऐसे भी उस बच्चे वाली महिला को दे दी फिर जब मैने पूछा की आ तो खुद भूकी थी तो आने उनको पैसा क्यो दिया तो उसने कहा की उसके पास बच्चा है और वा खुद भूकी रही. फिर उसने पूछा आप कहा रहती है आपके अरिवार कौन कौन है तो उसने कहा मेरे बेटे ने मुझे घर से निकल दिया है इसलिए मैं यहा हू.