कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा जिले में नियमो को दरकिनार कर PDS राशन दिया जा रहा है यह तब मालूम पड़ा जब जिले के अम्बादिः गाँव के हरीजन टोला में सोनी महिला मंडल को एक PDS दुकान से जोड़ा गया है ज्ञात हो की सोनी महिला मंडल को PDS का लाइसेंस 1994 में दिया गया था जबकि इस नाम का कोई गाँव नहीं है।इसके कागज़ पत्रों में भी गड़बड़ी है मालूम हो कि एक ही परिवार को फायदा दिलाने के उद्देश्य से यह काम किया गया।

कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है किझारखण्ड सरकार के सूचना और प्रौदिकी विभाग के प्रधान सचिव अपने एक दिवसिया दौरे पर कोडरमा पहुचेंगे आज दिन के 12 बजे पहुचेंगे और जिले के अन्य पदाधिकारियो के साथ बैठ कर विकास और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा जिले में बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए कोडरमा SP संगीत कुमारी द्वारा एक घम्भीर प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत अब कोडरमा के झुमरी तिलैया में अब मोटरसाइकिल से पुलिस गश्ती की जायेगी और किसी भी घटना होने पर पुलिस तत्काल पहुचेगी।तथा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा और तुरंत करवाई की जायेगी।

कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा ले झुमरी तिलैया में लूट पाट की घटना को लेकर जहाँ एक ओर यहाँ के निवासी भयभीत थे। वही मात्र 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिए इसका नेतृत्व संगीता कुमारी कर रही थी।जान ले की कोडरमा के झुमरी तिलैया में लूट पाट की घटनाबहुत बढ़ चुकी थी इसमें अपराधियों द्वारा राहगीरों के साथ मार पीट,रूपए पैसे और मोबाइल लूटना शामिल था। लूटे गए सामन की बरामदगी ब्व्ही हो चुकी है।

कोडरमा से ओमकार विश्वकर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड के कई बच्चीयो को काम का प्रलोभन देकर राजस्थान ले जाया जा रहा है और कम मजदूरी देकर उनसे काम लिया जा रहा है और पैसे परिजनो को देकर बच्चो को ले जाया जा रहा है। इसमें स्थानीय दलालो के मिले होने की बात सामने आई है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोडरमा:झुमरीतलैया से दिवाकर झा जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिला हिंसा की समस्या तब तक निदान नहीं मिले,जब तक महिलाये शिक्षित नहीं हो और अपने को जब तक शशक्त न बनाया हो।इनके सहायता के लिए सरकार ने विभिन्न पंचायतो में विविध सहायता केंद्र खोले है,जहाँ महिलाये निशुल्क क़ानून प्राप्त कर सके।

Transcript Unavailable.