Transcript Unavailable.

गोड्डा से सियाराम पंडित झारखण्ड मोबाइल वाणी टेट के बारे में जानकारी चाहते

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला गोड्डा से आशीष कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बारिश नहीं होने से गोड्डा वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला गोड्डा से अनिल कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डायरिया एक बीमारी है ये बीमारी अक्सर बरसात के समय होती है.जहा पानी का जमाव होता है. इसके लक्ष्ण है. बार-बार दस्त होना यह एक संक्रमण रोग है. इससे शारीर में पानी की मात्रा कम होती है. जिससे शुस्ती आती है उल्टी होता है. तो इसे डायरिया मन जाता है. डायरिया हमेसा दूषित जल में किटाणु के होने से फैलता है.दूषित भोजन करने से तथा पाचनतंत्र ख़राब होने से मक्खी के द्वारा ग्रसित मनुष्य के सम्पर्क से होता है इससे बचने के उपाय है. ors का घोल ले तथा डॉ से जांच करवानी चाहिए

श्री अनिल कुमार पंडित ग्राम तिलोबाज़ार पोस्ट सलोनिबाजार जिला गोड्डा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगों को टीवी अर्थात क्षय रोग या तपेदिक,यक्ष्मा के बारे में जानकारी देते हुए कहते है कि यह रोग मुख्यतः फेफड़े से सम्बंधित है इसमें पानी भरना तथा सुजन मूल रूप से होता है इसमें फेफड़े में रक्त जमा होती है खासने के साथ झाग निकलता है एवं कफ के साथ रक्त भी निकलता है, ये रोग उत्पन्न करने वाले बक्ट्रियम जीवाणु है जो गंदे स्थानों पे सांस नली के माध्यम से अन्दर जाता है ये संक्रमित जल दूध तथा नशीली दवा अदि के द्वारा भी होता है खासी हल्का बुखार सीने में दर्द होना आधी रात को हाथ पाँव तलवा अदि ठंडा होना कभी कभी पसीना निकलना खासने पे रक्त निकलना भूख ना लगना इसके प्रमुख लक्षण है इसके इलाज के लिये प्रमुख दवाई है ऐ के टी 3 और ऐ के टी 4 जो सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होती है

गोड्डा: अनिल कुमार ने गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी एक गीत प्रस्तुत किया है.