जिला गोड्डा से प्रेम लाल राय मोबाईल वाणी के माधयम से बताते हैं कि उनके गाओं में सर्वशिक्षा अभियान का जो स्कुल है उसमे शिक्षक सही से नहीं पढ़ाते हैं,स्कुल में बच्चे भी नहीं आते हैं क्योकि शिक्षक समय पर आते भी हैं तो एक घंटे बैठते हैं और बंद कर के चले जाते हैं जिस कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और बच्चो को खाना भी सही से नहीं मिलता है घोटाला कर के सारे पैसे खा जाते हैं,तीन साल से स्कुल में अच्छे से पढाई नहीं हो रहा है न कोई सरकारी ऑफिसर चेक करने आते हैं और ना कोई कारवाई हो रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला गोड्डा से शंकर परसाद मोबाईल वाणी के माधयम से बताते हैं कि प्रखंड के विभिन्न गाओं में जल संकट की समस्या हो चुकी है बहुत से चापाकल खराब हो चुके हैं जिसमे मुखिया से लेकर जल साहिया तक कोई भी साथ नहीं देता है,वो चाहते हैं की पेयजल की व्यवस्था की जाए।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोड्डा: साजन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है.

राजकुमार स्वाहा गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्राथमिक शिक्षा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है क्योकि गोड्डा के अधिकतर सरकारी स्कुल पारा शिक्षको के भरोसे चल रहा है और विगत 7 माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है जिससे 50% पारा शिक्षक स्कुल आना छोड़ चुके है और जो आते है वे खाना पूर्ति के लिए आते है.