सारेइकेला, खरसावाँ से अफ्तर हुसेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक व्यक्ति से जिन्हें उचित पेंसन नही मिलता है उनसे साक्षात्कार करके जानकारी दे रहे है।

जिला सरायकेला खरसावां से विद्यासागर कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि इस प्रखंड में बिजली की बहुत समस्या है जिसके कारण ग्रामीणो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। मिटटी का तेल भी 40- 50 रू प्रति लीटर है जो ग्रामीणो के लिए बहुत मुश्किल है और दुकानो पर भी कभी कभी तेल नहीं मिल पाता। पढाई मे भी काफी परेशानी होती है। पिछले पाँच साल से यहाँ के नेता कह रहे है कि दो-तीन महीने में बिजली आ जायेगी पर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। ये गॉव के नेताओ से अनुरोध करते है कि इस समस्या पर ध्यान दे नहीं तो गॉव वालो द्वारा अनशन जारी किया जायेगा।

अख्तर हुसैन सरायकेला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की की गांव में मतदान के लिए मतदाताओ को के पास वोटर कार्ड नहीं मिल रहे है उन्होंने एक ग्रामीण से बात कराते हुए कहा की चुनाव कर्मी भी इस पर कोई मदद नहीं कर रहे है और लोग परेशां है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सेरैकेल्ला,खरसावाँ से अजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

Transcript Unavailable.

सरैकेला खरसावां,तिरूलडीह से हुसेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी से बताते है कि चौड़ा में नया मस्जिद के उद्धघाटन होने पर नामाजियो कि संख्या काफी बढ़ गयी है, अब यहाँ कुल चार मस्जिदे हो गये है।

Transcript Unavailable.