Transcript Unavailable.

मनोज कुमार ने हजारीबाग ज़िले झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि हजारीबाग एथलेटिक्स एस्सोसिअन के तत्वधान में अंतर विद्यालय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।DAV हजारीबाग बनाम सेंट इंगनायुस हजारीबाग के बिच मैच खेला गया जिसमे DAV स्कूल की टीम ने जीत दर्ज किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला हजारीबाग से मोहमद मुजफर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के मध्यम से इरफ़ान अहमद को झारखण्ड मोबाइल वाणी की सेवा कैसे उपयोग किया जाता है इसकी जानकारी दिए और वे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है की हमारे समाज से गरीबी कैसे दूर किया जा सकता है।

जिला हजारीबाग से मोहमद मुजफर हुसेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि 29 रोजा रखने के बाद चाँद दिखा है कल सभी खुशियो के साथ ईद मानेंगे। इसकी शुभकामना सभी को देते है।

जिला हजारीबाग से मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की हजारीबाग के सदर प्रखंड के मासिक सलैया पथ पर लोगो का चलना हुआ मुहाल,सड़क कीचड़ में बदल गया है सड़क प्रधान मंत्री ग्राम योजना के तहत बन रही है दुरी लगभग ढाई किलोमीटर है.वहा पर दर्जनों लोगो का आना-जाना लगा रहता है.जेसीबी मशीन से पुराने पथ को उखड दिया गया और लाल मिटटी भर दी गयी ,बरसात का पानी निकासी का कोई स्थान नहीं होने के कारण सड़क कीचड़नुमा बन गया है अत: सरकार से अनुरोध है की इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हज़रिबाग से राजेश कुमार मेहता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता परस्तुत कर रहे हैं।