बोकारो: बोकारो जिला के तुपकाडीह से अशोक कुमार अग्रवाल आजाद ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो तुपकाडीह में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में किरोसिन तेल वितरण में भारी गड़बड़ियाँ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार दुकानों में किरोसिन तेल 14 रुपये के रेट से बेचा जाना है लेकिन यहाँ पर पीडीएस दुकानों में 17-18 रुपये बेचा जाता है। इन्हें सुचना अधिकार के तहत मिली जानकारी में भी 14 रुपये बेचा जाना है।वे कहतें है कि इस सम्बन्ध में कई बार जिला के डीएसओ , और एसडीओ को पत्र लिखकर अवगत कराया है इसके बावजूद भी इस पर रोक नही लग रहा है आखिर क्यों प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रही है।
बोकारो: बोकारो जिला के सेक्टर-9 से तिरंगा प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा गुटखा पर बैन लगाने के बाद भी उस पर रोक नही लगा है आज भी दुकानदार खुलेआम तिरंगा , गुटका बेच रहे है जबकि झारखण्ड सरकार इस पर रोक लगते हुए कहा था कि दुकानदार तिरंगा, गुटका न बेचे। वे कहतें हैं कि प्रशासन से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दे।
Dipak Kumar Mahto from Bokaro District called up to inform about the functioning of a school in his district. He said that there are nearly fifteen hundred students in the school but to add to the woes there are very few teachers.He said that according to the government act there should be one teacher for every thirty students but the scenario here is just the opposite. So he requested the government to take proper step to solve the problem.
Harindar Kumar called from Bokaro district to make his point clear that the displaced people from the Bokaro Steel Factory are yet not provided with new location to stay. He asked the government to take quick action to help the displaced people or else the people might protest against the government.
बोकारो: रिया कुमारी ने तुपकाडीह,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ सुनने वाले श्रोताओं को एक कविता सुनाया है. इस कविता का कविता का शीर्षक है "सबके स्वामी तुझे प्रणाम"
Amdri Afroj Alam, from Mongu village Bokaro district informed that Muharram is celebrated with great pomp and splendor in his village. A huge crowd visit to see the celebration in his village. Many games are organised during Muharram and people from different places participate and also win prizes.Sometimes due to huge crowd people often face problem. he concluded saying that Muharram is a sacred festival for the Muslims.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो,से रितेश कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की पारा शिक्षको की हड़ताल जल्द से जल्द खत्म की जाये और पारा शिक्षको को सरकारी शिक्षक बना दिया जाये।
जिला बोकारो,से राजेश कुमार ने झारखण्ड माध्यम से कहते है की बैजनाथ राम जो की शिक्षा मंत्री है वो पारा शिक्षको की मांगो को पूरा करें और उनकी सेवा की अवधि को भी बढ़ाये।