जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा पंचायत रेगुनी ग्राम धारजुरी से मनोहर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की 20 वर्षो से ग्राम धारजुरी में जन वितरण प्रणाली की दुकान नहीं है।साथ ही गावं के लोगो को दूसरे गावं बांशमुरी गावं से राशन लाना पड़ता है जो की धारजुरी ग्राम से तक़रीबन छह किलोमीटर की दूरी पर है।गावं के लोगो का कहना है की इस समस्या से सम्बंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा धनबाद के खाद्य आपूर्ति विभाग में दी गयी है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। साथ ही वे बताते है की राशन लेने के लिए प्रत्येक सप्ताह बच्चो को स्कुल से छुट्टी करवा कर बांशमुरी गावं से राशन लाने के लिए ले जाना पड़ता है क्योंकि राशन लेने में अगर माँ का फिंगर प्रिंट काम ना करता है तो उसके बच्चे के फिंगर प्रिंट से काम चलता है इसी कारण बच्चे को ले जाना पड़ता है।इस तरह जन वितरण प्रणाली दूकान से राशन लेने के लिए ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियां हो रही है अतः सरकार इस पर ध्यान दे।

झारखण्ड राज्य के बाघमारा से प्रदीप रवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मच्छरों की वजह से मलेरिया होता है।यह एक जानलेवा बीमारी है।सरकार को मलेरिया से बचाव के लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए ,जैसे की पोलियो से बचने के लिए सरकार ने योजना बनाई है उसी प्रकार मलेरिया से बचने लिए सरकार को घर-घर जा कर ख़ून जांच करने के लिए अभियान चलाए जाने चाहिए जिससे की समय पर मलेरिया का पता चल सके और रोक थाम की सके।

जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है जागो झारखण्ड जागो अन्यथा झारखण्ड से भागो।आज झारखण्ड के मूलवासी आदिवासी खतरे में है।झारखण्ड को राज्य बने हुए 16 वर्ष हो गए है झारखण्ड खनिज संपंदा से परिपूर्ण होने के बाद भी झारखण्ड के लोग गरीब है ,शिक्षा से पिछड़े हुए है.इसका मूल कारण की हमलोग जागरूक नहीं बने है जागरूकता की कमी की वजह से हमलोग जैसे-तैसे जनप्रतिनिधियो को चुनाव में जिताते है जो पैसे के लोभ की वजह से विधानसभा में आसीन हो जाते है।और ऐसे नेता सिर्फ अपना विकास चाहते है राज्य का नहीं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद,प्रखंड बाघमारा से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की गरीबो को मिलने वाले इंदिरा आवास योजना सही लाभुको को मिलने में काफी दिक्कत होती है । इसका मुख्य कारण सरकारी कर्मचारी एवम बिचौलिए होते है।क्योंकि वे लोग उन्ही का इंद्री आवास योजना पास करवाते है जो घुस दे सके। ऐसे गरीब लाचार लाभुक रूपये नहीं दे पाते है जिनके कारण सही लाभुको को इस योजना का लाभ नहीं मिल पता है।परन्तु सम्पन्न व्यक्तियों को मिल जाता है। अगर सही जाँच पड़ताल करके इस योजना का लाभ दिया जाता ,यो अवश्य ही सही लाभुक को इस योजना का लाभ मिल पाता।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से खीरु महतो ने मोबाईल वाणी के माध्यम से मलेरिया के ऊपर एक संगीत सुनाया। गीत के माध्यम से उन्होंने यह समझने की कोशिश की सोते समय मच्छरदानी लगा कर सोने से मलेरिया से बचा जा सकता है। खाना-पीना तो जीवन का अभिन्न हिस्सा है , लेकिन मच्छरदानी लगाकर सोने को भी जीवन में उतना ही महत्व देना चाहिए

Transcript Unavailable.