Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मध्य विधालय सुख्जोड़ा के सचिव ने स्तीफा देने से किया इंकार ग्रामीणो के शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदधिकारी ने सचिव को पद से हटाते हुवे स्कुल में किसी शिक्षक को पद देने का आदेश दिया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद श्री मति मंडल ने किसी शिक्षक को पद नहीं दिया

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिचाई विभाग के पोशाकार कार्यालय में कड़ी अभियंता एवं कर्मचारी नहीं रहने से किसान अपने समस्याओ को नहीं पंहुचा पारहे है।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि प्रखंड के सभी पंचायतो में 100 करके ब्रिधा अवस्था पेंशन की सूची तैयार किया जा रहा है| अंचल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नए लाभुको का सूची तैयार कर जिला भेज दिया जाएगा |

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधनसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नादना के उत्कार्मिक उच्य विधालय में एक शिक्षक के भरोसे 84छात्र छात्राए का भविष्य चल रहा है।इस विधालय को 2013में मिडिल स्कुल से उत्कार्मिक किया गया है।और दुसरे स्कुल से एक ही शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है।और वो शिक्षक बंगला भाषा के है अभी भी हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान के शिक्षक का पद खली है।

Transcript Unavailable.

साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि मयूराक्षी नदी आमजोड़ा घाट पर 16 करोड़ की लगत से पुल का निर्माण किया पर पुल के दोनो और पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है जिससे रस्ते में गड्ढे हो गए है जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है.

साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कहते है की बिजली की सही से आपूर्ति नहीं की जा रही है जिससे बच्चो को पढाई में दिक्कत का सामना करना पड रहा है बिजली विभाग को फ्रेंचाईजी कर दिया गया पर फ्रेंचाईजी द्वारा सिर्फ बिजली बील की वसूली पर ध्यान दिया जा रहा है बिजली आपूर्ति सुधार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Transcript Unavailable.