Transcript Unavailable.

दुमका: शाधनसेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रखंड के सुखजोड़ा के ग्रामीणों केशिकयत पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय सुखजोड़ा के प्रधानाध्यापिका सह सचिव को अपने पद से हटा दिया है और उस स्कूल के वरीय शिक्षक या शिक्षिका को पद भर सँभालने का निर्देश दिया है. उहोने बताया कि उपयुक प्रधानाध्यापिका व्यवहार से ग्रामीण परेशान थे और उसे हटाने कि मांग लम्बी समय से कर रहे थे.

दुमका: शाधनसेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गुरुवार को मनरेगा लोकपाल प्रवीण कुमार ने जिसे के बांसफुली और कालीपुर पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरिक्षण किया। इस दौरान लोकपाल के साथ प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार वर्मा, रोजगार सेवक जनसेवक आदि लोग उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशासन का ध्यान टूटे हुए नाहर की ओर करना चाहते है, उन्होंने कहा नहर के टूट जाने से किसानो को बहुत सिचाई में बहुत परेशानी हो रही है,प्रशासन से उन्होंने नाहर के तटबंध को बनाने की अपील भी की है

रानेस्वर,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की कुम्हरदहा पंचायत के रंगामटिया गांव जाने के क्रम में एक पुलिया है जो ध्वस्त हो गयी जिससे आवागमन बाधित हो रहा है ग्रामीणो को परेशानी हो रही है पुलिया का निर्माण ना ही पंचायत स्तर पर करवाया जा रहा है और ना ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है.

Transcript Unavailable.

दुमका के रानीश्वर से शाधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते अहि कि ठण्ड के कहर को देखते हुवे जिला प्रशाशन ने 15 जनवरी से 18 जनवरी तक स्कुल बंद करने का निर्देश दिए है।पर सरकारी स्कुलो में छात्र नहीं पहुचंगे लेकिन शिक्षको को उपस्थित रहना है।

दुमका,रानीश्वर से शाधनसन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बंगला पंचांग के माघ महीने के प्रथम दिन में विभिन गांवो में आसन पूजा धूमधाम से मनाया जाता है।और देवी देवताओ की पूजा किया जाता है तथा भंडारा का भी आयोजन किया जाता है।

दुमका रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम कहते है की ठण्ड काफी बढ़ गयी है जिससे विभिन्न स्थानो पर स्थानीय लोगो की भीड़ कम है पर्यटन स्थलो पर भी पर्यटको की भीड़ काफी कम हो गयी है.ठण्ड का असर गर्मा फसलो पर पड रहा है जैसे की गर्मा धान और आलू की फसल ख़राब हो रही है.