जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वरिष्ट अधिवक्ता राजा खान जी से बाल विवाह पर बात की। राजा खान जी ने बाल विवाह को एक अभिशाप बताया और कहा की यह बचपन को पूरी तरह ख़त्म कर देता है,यानि हम समाज की जिम्मेवारी एक बच्चे को दे देते हैं।
जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से देवप्रिय मुखर्जी जी से बात की। श्री मुखर्जी ने कहा कि यह बहुत पुरानी कुप्रथा है और आज भी हम इसे होने देते हैं। इसे रोकने के लिए शिक्षा का विकास ज़रूरी है।
जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से रामगढ़ के एक गाँव में कई लोगोँ के घर बिजली नहीं आ रही है उसके बावजूद बिजली विभाग उनके घर पर बिजली बिल भेज रहा है। इस कारण कई बार लोगोँ ने इसका विरोध किया पर बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया है।
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोक गायक तथा कवी बिमल शाहबादी जी से बाल विवाह पर चर्चा की। श्री शाहबादी जी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है,इसमें छोटे लड़के लडकियो का विवाह कर देने से उनके होने वाले बच्चो में कुपोषण की सम्भावना बनी रहती है,जिसके कारण देश को बहुत हानि होती है। श्री शाहबादी जी ने बाल विवाह पर एक लोक गीत भी प्रस्तुत किया।
जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोक गायक बिरेंदर कुमार ओझा जी ने बाल विवाह पर एक गीत पेश किया।
जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोक गायक बिरेंदर कुमार ओझा ने बाल विवाह पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया।
दुमका से भीम प्रसाद मंडल झरखनद मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सरकार स्थानीयता की निति जल्द लागु करे ताकि बेरोजगार युवको को रोजगार मिल सके.
दुमका से राधा देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बाल विवाह पर कहती है की बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है घरेलु जीम्मेदारियो में लड़की का बचपन को जाता है समाज की सोच को बदलना होगा शिक्षा का प्रसार करके बाल विवाह को रोक़ा जा सकता है.असमय माँ बनने पर लड़की के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ती है अत:राजीव जी कहते है की बाल विवाह सामाजिक अपराध है और जागरूकता,शिक्षा को बढ़ावा देकर ही बाल विवाह जैसी कुरितियो को रोका जा सकता है.
Transcript Unavailable.
