Transcript Unavailable.
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ किरण तिवारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम बताती है कि नगर थाना में महिला हिंसा को रोकने के लिए एक बैठक कि गई जिसमे महिला हिंसा समाप्त करने हेतु शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे यह शपथ लिया गया कि महिला सुरक्षा कि ओर ध्यान दे कर संवेदनशील रहेंगे क़ानूनी नियमो को भी पूरा किया जाएगा इसपर सबने अपनी अपनी सहमति जताई
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा अनु ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि महिला हिंसा को रोकने के लिए एक शपथ लिया गया और यह कार्यकर्म ऑक्सफ़ेम,जुमाव मंच,मानवी के सहयोग से हुवा है। इस कार्यकर्म में पुलिस अधिकारी भी हिस्सा लिए और यह शपथ लिया गया कि जो भी हिंसा कि घटना आती है उसपर कायवाही कि जाएगी और जो महिलाए पीड़ित है इस हिंसा से उसे न्याय दिलाने में सहयोग कि जाएगी।
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नगर थाने में महिला हिंसा समाप्त करने हेतु आरक्षित बल इंस्पेक्टर टाउन थाना के दरोगा और कई महिला संगठनो ऑक्सफेम इंडिया मनवीय युवा मंच और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शपथ लिया गया इस कि जानकारी इंस्पेक्टर डुंगडून ने बताया कि इस शपथ में लोगो के प्रति ध्यान दिया जाएगा किसी भी महिला हिंसा को रोका जाएगा और क़ानूनी कार्यवाही कि जाएगी महिलाए थाना आती तो उनकी सुनवाई सुनी जाएगी महिला हिंसा को रोकने के लिए क़ानूनी धारा 354 बनी है। ये लागू कि जाएगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि घरेलु हिंसा किसी भी महिला या कन्या को किसी भी पुरुष द्वारा मानसिक या शारीरिक नुकशान पहुचाना यह घरेलु हिंसा के तहत मुकदमा बनता है।शारीरिक योनिक हिंसा के साथ ही मौखिक,भावनात्मक और आर्थिक रूप से कि गई हिंसा भी घरेलु हिंसा कहलाता है।ऐसे मुक़दमे महिला कोषणक के तहत महिला थाना में लाया जाता है। और उस पुरुष को भी बुलाया जाता है। महिला कोषांक कि बैठक महीने में दो बार होती है।प्रतेक जिले में अध्यक्ष के रूप में पुलिस उपाधीक्षक होते है.कोषांक कोसलिंक के माध्यम से घरेलु हिंसा के मामलो को निपटाता है। क़ानूनी प्रावधानो के तहत और राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार घरेलु हिंसा के मामलो को सुलझाते है।
